आंवले का हरी मिर्च राई वाला अचार बनाने की विधि | Amle ka Achar Banane ka Tarika

amle ka achar
Spread the love

आज की मेरी रेसिपी है आंवले का स्वाद और सेहत से भरा अचार | खाने के साथ आंवले का अचार खाने से मूंह का स्वाद दोगुना हो जाता है और साथ ही हरी मिर्च भी है तीखा खाने वालों को भी यह आंवले का हरी मिर्च राई वाला अचार बहुत पसन्द आएगा, तो आज ही बनायें आंवले का हरी मिर्च राई वाला अचार Gooseberry Mustard Chilli Pickle Recipe |

आंवले का हरी मिर्च राई वाला अचार बनाने की सामग्री

आंवला- 10-12 मध्यम आकार के
हरी मिर्च- 5-6 छोटे छोटे गोल टुकड़ों मे कटी हुई
राई दाना- 4 चम्मच दरदरा पिसे हुए
हल्दी- 1 चम्मच
नमक- स्वादनुसार
हींग- 1 छोटा चम्मच
तेल- 1/2 कप

amle ka achar banane ka tarika

आंवले का हरी मिर्च राई वाला अचार बनाने की विधि

आंवले का अचार बनाने के लिए सबसे पहले आंवले को उबाल लेंगे और तब तक उबालेंगे की इनकी फाँकें गुठली अलग की जा सकें |

आंवले अच्छे से उबल गए हैं आप देखेंगे कि थोड़ी देर उबालने पर आंवले मे हल्की हल्की फाके अलग होने लगी हैं तो इसका मतलब आंवले अच्छे से पक गए हैं |

Amla ka achar

अब आंवले को ठंडा होने के लिए एक प्लेट मे रख देंगे और ठंडा होने के बाद उनके फाँकें गुठली से अलग कर लेंगे |

Amla Pickle Recipe
आंवले की फाँकें एक बड़े कटोरे मे निकाल लेंगे और इसमें हरी मिर्च, दरदरी पिसी हुई राई, हींग, हल्दी और नमक डाल देंगे और इसमें तेल को अच्छा गर्म करके डाल देंगे ताकि राई, हींग हल्दी अच्छे भून जाए |

INSTANT AMLA PICKLE

 

तेल डाल दिया है अब अच्छे मिक्स कर देंगे | आंवले का हरी मिर्च राई वाला अचार तैयार है |

Amle Ka Achaar Banane Ka Aasan Tarika

अचार को ठंडा होने के बाद किसी भी कांच के कन्टेनर में भर दे और जब भी अचार निकालें सूखे और साफ-सुथरे चम्मच से ही निकालें | आंवले के इस अचार को आप तुरंत बनाकर खा सकते हैं लेकिन 3-4 दिन बाद जब मसालों का स्वाद इसमें अच्छे से मिक्स होगा तो यह अचार ओर भी स्वादिष्ट लगता है | अचार को लम्बे समय तक रखने के लिये, आंवले तेल में डुबे रहना चाहिये तो अगर आपको तेल थोड़ा कम लग रहा है तो आप गर्म करके ओर ठंडा होने पर तेल अचार मे डाल दें |