नारियल और हरे धनिये की चटनी | Coriander Coconut Green Chutney Recipe

Coconut coriander chutney
Spread the love

नारियल और हरे धनिये की चटनी बनना बहुत आसान है और इडली, दोसा, वड़ा, पराठा , समोसे, कचौड़ी, पेटीस, टिक्की, आदि सभी के साथ यह चटनी का स्वाद बहुत अच्छा लगता है तो चलिए देखते हैं नारियल और हरे धनिये की चटनी मे लगने वाली सामग्री और बनाने की विधि |

कच्चे नारियल और हरे धनिये की चटनी बनाने की सामग्री

कच्चा नारियल- 1 कप नारियल
हरा धनिया- आधा कप
अदरक- एक इंच का टुकड़ा
हरी मिर्च- एक
राई- एक चम्मच
हींग- आधा चम्मच
नमक- स्वादनुसार
दही- आधा कप
तेल- एक चम्मच

Green Coriander Coconut Chutney Recipe

कच्चे नारियल और हरे धनिये की चटनी बनाने की विधि

नारियल, हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक, नमक और दही डालकर एक साथ पीस लेंगे | आप चाहे तो पानी के साथ भी चटनी को पानी के साथ भी पीस सकते हैं लेकिन दही के साथ अच्छा स्वाद आता है |

Green Coconut Chutney Recipe

चटनी पीस गयी है तो अब इसे एक बाउल मे निकाल लेंगे और तड़का लगाएंगे |

tasty coconut chutney

तड़का पैन को गैस पर तेल डालकर गर्म करने के लिए रख देंगे | तेल अच्छा गर्म हो गया है तो इसमें राई दाना डाल देंगे और अच्छे से तड़कने देंगे | हींग को चटनी के ऊपर डाल देंगे

Green Chutney

फिर इसके ऊपर राई का तड़का डाल देंगे और तड़के को चटनी मे अच्छे से मिक्स कर देंगे |

green coconut chutney for sandwich

 

कच्चे नारियल और हरे धनिये की चटनी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है इसे आप इडली, दोसा, वड़ा, पराठा और दाल चावल के साथ खा सकते हैं |