Spread the love
बच्चों के लिए आप बाजार से तो नमकीन का पैकेट लेकर खिलाते ही हैं तो क्यों ना यह पोहा नमकीन घर पर बनाएं बच्चों, बड़ों सबको पसंद आएगी | जैसे इस पोहा नमकीन मे मैंने मूंगफली डाली है आप बादाम, काजू और किशमिश भी डाल सकते हैं जिससे पोहा नमकीन ओर भी स्वादिष्ट बन जाएगी | शाम के समय नाश्ते में चाय के साथ पोहा नमकीन काफी टेस्टी लगता है। तो जब भी कभी कुछ कुरकुरा खाने का मन करे तो झटपट बनने वाला पोहा नमकीन बनाना मत भूलिये |
पोहा नमकीन बनाने की सामग्री
-
मोटा पोहा- 200 ग्राम
-
मूंगफली दाना- 1 कटोरी
-
सूखा नारियल- 10-15 छोटे छोटे लम्बाई मे कटे हुए टुकड़े
-
मीठा नीम (कड़ी पत्ता)- 4-5 चम्मच
-
चाट मसाला- 1 चम्मच
-
चीनी पाउडर- 1 चम्मच
-
काली मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
-
नमक- स्वादनुसार
-
अमचूर पाउडर- 1 चम्मच
-
काला नमक- 1 छोटा चम्मच