How to make Garam Masala | गरम मसाला पाउडर बनाने की विधि | गरम मसाला रेसिपी

Garam Masala recipe in Hindi
Spread the love

मार्केट मे आपको अच्छे-अच्छे ब्रांड के गरम मसाला पाउडर मिल जाते हैं लेकिन आप अगर यही गरम मसाला पाउडर घर पर बनाते हैं तो आपको यह सस्ता पड़ता है और सबसे अच्छी बात है कि घर पर खुद बनाया हुआ गरम मसाला साफ-सुथरा, शुद्ध, आप अपनी पसंद से मसाले डाल सकते हैं और खुशबूदार गरम मसाला पाउडर बनता है |

150-200 ग्राम गरम मसाला पाउडर बनाने की सामग्री

1. बड़ी इलायची- 8-10
2. जीरा- 4 बड़े चम्मच
3. काली मिर्च- २ बड़े चम्मच
4. तेजपत्ते- 8-10
5. इलाचयी- 10-15
6. पीपली- 1 चम्मच
7. लौंग- 1 चम्मच
8. स्टार फूल (चक्र फूल)- 3-4
9. सोंठ- 3 टुकड़े
10. जावित्री फूल- 2
11. जायफल- 1
12. दाल चीनी- 2 इंच के 4-5 टुकड़े
13. साबुत धनिया- 2 बड़े चम्मच

garam masala banane ki samagri

गरम मसाला पाउडर बनाने की विधि

सबसे पहले गैस पर पैन रख देंगे और गरम होने पर उसमे बड़ी इलायची, जीरा, काली मिर्च, तेजपत्ते, इलाचयी, पीपली, लौंग, स्टार फूल (चक्र फूल), सोंठ,जावित्री फूल, जायफल, दाल चीनी और साबुत धनिया डाल देंगे | और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 4-5 मिनट भून लेंगे |

 authentic garam masala recipe

धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 4-5 मिनट सभी मसालों को भून लिया है बहुत अच्छी खुशबू आने लगती है जब मसाले अच्छे से भूनते हैं और मसालों का रंग भी बदल जाता है |

garam masala ingredients

अब सभी भूने मसालों को एक प्लेट मे ठंडा होने के लिए निकाल लेंगे |

all masala powder recipe in hindi

मसाले ठंडे हो गए हैं अब इन्हें ग्राइंडर मे पिस लेंगे और अच्छा बारीक़ पाउडर बना लेंगे |

sabut garam masala ingredients in hindi

अब पिसे मसालों को एक छन्नी से पिसे मसालों को छान लेंगे  ताकि अगर कोई टुकड़े न पिसे हों तो छानने से वो निकल जाएं और हमें बिलकुल बारीक़ गरम मसाला पाउडर मिले |

garam masala recipe vaishali kahale

आप देख सकते हैं कुछ तेज पत्ते, डाल चीनी और इलायची के टुकड़े छन्नी मे रह गए हैं |

garam masala recipe

और बिलकुल बारीक़ गरम मसाला पाउडर बन गया है |

Garam Masala recipe in Hindi

गरम मसाला तैयार है मसाले को आप एक साफ़ सुथरे और सूखे डिब्बे में भरकर रखे और 5-6महीनों तक आप प्रयोग मे ला सकते हैं और सब्जी मे डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं | हमेशा गरम मसाला पाउडर को दाल या सब्जी पककर तैयार हो जाए इसके बाद में डाले ताकि उसका स्वाद और खुश्बू बनी रहे।

How to make Garam Masala