कच्चे केले की सूखी सब्जी | Kachhe Kele Ki Sabzi | Raw Banana Recipe

kacche kele ki sabji banane ka tarika
Spread the love

पके केले तो हम सभी को बहुत पसंद हैं लेकिन क्या आपने कभी कच्चे केले की सूखी सब्जी (Kachhe Kele Ki Sabzi) खाई है ? अगर नहीं तो एक बार जरूर बनाकर देखें आपको यह स्वाद और सेहत से भरपूर कच्चे केले की सूखी सब्जी बहुत पसंद आएगी |

कच्चे केले की सूखी सब्जी बनाने की सामग्री

1. कच्चे केले – 5-6
2. गरम मसाला – एक छोटा चम्मच
3. नमक – स्वादनुसार
4. हींग – एक छोटा चम्मच
5. तेल – 2 चम्मच
6. धनिया पाउडर – 1 चम्मच
7. साबुत लाल मिर्च – 2
8. लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
9. हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
10. जीरा – 1 छोटा चम्मच

Raw Banana Recipe

कच्चे केले की सूखी सब्जी बनाने की विधि

कच्चे केले की सूखी सब्जी बनाने के लिए कच्चे केलों को धो लेंगे फिर केलों के दोनों ओर के डंठल काटकर हटा लेंगे फिर चाकू की सहायता से छिलका छिल लेंगे |सभी कच्चे केलों के छिलके छिल लिए हैं अब सभी छिले केलों के छोटे छोटे टुकड़े कर देंगे |

raw banana sabzi

अब एक पैन को गैस पर रख कर इसमें 2 चम्मच तेल डाल देंगे | तेल गर्म हो गया है तो अब गैस की आंच धीमी कर देंगे अब इसमें जीरा, हींग, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,लाल मिर्च और हल्दी पाउडर को डालकर थोड़ा सा भून लेंगे |

raw banana recipes for chapathi

मसाले अच्छे भून गए हैं तो अब इसमें कटे हुए कच्चे केले डाल देंगे और साथ ही नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर देंगे | केले के साथ मसाले और नमक अच्छे से मिक्स हो गया है तो अब ढ़कन ढककर 2-3 मिनट के लिए पकने देंगे |

kacche kele ki sabji ki recipe

2-3 मिनट हो गए कच्चे केले की सूखी सब्जी को पकते हुए तो अब एक बार सब्जी को देख लेंगे | आप चम्मच से दबाकर देख सकते हैं कि केले सॉफ्ट होने लगे हैं तो २-३ मिनट केले की सब्जी को ओर पका लेंगे |

kache kele ki sabzi by vaishali kahale

लगभग 7-8 मिनट हो गए हैं कच्चे केले की सब्जी को पकते हुए तो कच्चे केले की सब्जी तैयार हो गयी है तो अब इसमें हम गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे ओर केले की सब्जी को खाने के लिए एक प्लेट मे सर्व कर देंगे | कच्चे केले की स्वादिष्ट सूखी सब्जी को परांठे, चपाती या चावल किसी के भी साथ खा सकते हैं |

kacche kele ki sabji banane ki vidhi
कच्चे केले की सूखी सब्जी बनाने की रेसिपी का यूट्यूब वीडियो यहां देखें