चना दाल और मूंग दाल का चीला | Chana Moong Dal Pancakes | Soya Paneer Pancakes Recipe | Dal Paneer Cheela Recipe for weight loss

Moong Dal Chilla Recipe
Spread the love

आज की मेरी रेसिपी है चना दाल और मूंग दाल का चीला | Chana Moong Dal Pancakes | Soya Paneer Pancakes | यह चीला एक प्रोटीन से भरपूर नाश्ता रेसिपी है , ओर यह नाश्ता रेसिपी बच्चों बड़ों सबको बहुत पसंद आएगी | चीला की टेस्टी बनाने के लिए मैंने इसकी टॉपिंग में सोया पनीर (टोफू), शिमला मिर्च , प्याज का इस्तेमाल किया है जिससे बहुत ही स्वादिष्ट चीला तैयार हुए हैं | आप अपनी मनपसंद सब्जियाँ इसकी टॉपिंग में डाल सकते हैं | बच्चों के टिफ़िन बॉक्स में भी आप चीला दे सकते हैं , नाश्ते के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है|

चना दाल और मूंग दाल का चीला बनाने की सामग्री –

चना दाल – 1/2 कप
मूंग दाल – 1/2 कप
नमक – 1 चम्मच
हरी मिर्च – 2
लहुसन – 4-5 कलियाँ
अदरक – 1 inch का टुकड़ा
प्याज – 2
ओरेगेनो – 2 Tsp
शिमला मिर्च – 2
सोया पनीर – आधा कप
तेल – 4 Tsp

चना दाल और मूंग दाल का चीला बनाने की विधि – 

Indian pancakes

चीला बनाने के लिए चना दाल और मूंग दाल को रातभर भिगोकर रखा था तो इसे पीस लेंगे साथ इसमें अदरक लहुसन हरी मिर्च और थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लेंगे |

Chilla Recipe

चना दाल और मूंग दाल का पेस्ट बन गया है अब इस मिश्रण को एक बड़े कटोरे में निकाल देंगे साथ ही इसमें नमक मिला देंगे |

cheela kasie bnayen

चीला बनाने के लिए मिश्रण तैयार हो गया है अब चीला की टॉपिंग तैयार कर लेते हैं |तो एक कटोरे में कद्दूकश किया सोया पनीर, बारीक़ कटी हुई शिमला मिर्च, बारीक़ कटी हरी मिर्च डाल देंगे और थोड़ा सा स्वादनुसार नमक डालकर मिला देंगे| आप अपनी पसंद की सब्जियाँ डाल सकते हैं |

Indian pancake recipe

चीला बनाने के लिए तवा गैस पर रख दिया है तवा अच्छे से गर्म हो गया है तो चम्मच से चना दाल और मूंग दाल का मिश्रण डाल देंगे ओर तवे में फैला देंगे|

pancake recipe video

मैं थोड़े मोटे ओर छोटे चीला बना रही हूँ साथ अब इसमें टॉपिंग भी डाल देंगे साथ थोड़ा सा ओरेगेनो भी डाल देंगे ओर हाथ से टॉपिंग को दबा देंगे ताकि अच्छे से सेट हो जाए |

moong dal chilla

तो दो से तीन मिनट हो गए हैं चीला एक तरफ सिक चूका है तो पलट कर साथ ही थोड़ा सा तेल डालकर टॉपिंग की तरफ से भी सेक लेंगे |

moong dal chilla recipe for weight lossपांच से मिनट हो गए हैं चीला दोनों तरफ से अच्छे से सिक गया है तो इसे अब प्लेट में निकाल लेंगे ओर इसी तरह से मिश्रण के चीला बना लेंगे |

Lentil Pancakes