प्याज की सब्जी बनाने का तरीका । प्याज की सब्जी बनाने की विधि | Pyaz ki Sabzi Recipe | How To Make Small Onion Curry

Onion Curry
Spread the love

आज मैं वैशाली कहाले आपके लिए प्याज की ग्रेवी वाली सब्जी रेसिपी लेकर आई हूँ | हम सभी जब भी कोई सब्जी बनाते हैं तो उसमें प्याज का तड़का लगाते हैं जिससे सब्जी का स्वाद बढ़ जाता है लेकिन आज तो मैं प्याज की ही सब्जी बना रही हूँ | यह प्याज की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है इस सब्जी के साथ आप रोटी, पराठा, पूड़ी, नॉन, तंदूरी रोटी, चावल और जीरा राइस भी खा सकते हैं |

प्याज की सब्जी में लगने वाली सामग्री – Ingredient for Baby Onion Recipe

छोटे प्याज – 1/2 Kg
सरसों का तेल – 3 Tbsp
जीरा – 1 Tsp
तेज पत्ता  – 1
दाल चीनी – 1 टुकड़ा
बड़ी इलायची – 1
हरी इलाचयी – 2
बारीक़ कटा प्याज – 1 Cup
टमाटर – 1 Cup
अदरक लहुसन का पेस्ट – 2 Tbsp
हींग – 1/4 Tsp
धनिया पाउडर – 2 Tbsp
हल्दी पाउडर – 1/2 Tsp
मिर्च पाउडर – 1 Tsp
नमक – 1 Tsp
फ्रेश क्रीम – 1 Cup
कसूरी मेथी – 1 Tbsp

प्याज की सब्जी बनाने की विधि – How To Make Baby Onion Sabji Recipe – Spicy Onion Curry Recipe – How To Make Small Onion CurrySmall Onion Curry

प्याज की सब्जी बनाने के लिए छोटे प्याज लिए हैं इन्हे छीलकर धो लिया है |Pyaz Ki Sabji Recipe

सब्जी बनाने के लिए गैस पर कड़ाही रख दी है इसमें सरसों तेल डाल दिया है तेल अच्छे से गर्म हो गया है अब इसमें जीरा डाल देंगे | जीरे को भून लेंगे |जीरा अच्छे से भून गया है अब इसमें तेज पत्ता, बड़ी इलाचयी, छोटी इलाचयी और दाल चीनी का टुकड़ा डालकर एक से दो मिनट तक भून लेंगे |pyaj ki sabji kaise banate hain

अब बारीक़ कटा हुआ प्याज डाल देंगे ओर प्याज को भी मीडियम आंच पर तीन से चार मिनट तक भून लेंगे या जब तक प्याज का रंग हल्का ब्राउन न हो जाए |pyaj ki sabji banane ki recipe

दो मिनट के बाद इसमें अदरक लहुसन का पेस्ट भी डाल देंगे तो यह भी अच्छे से भून जायेगा |pyaj ki sabji malai wali

तो प्याज और अदरक लहुसन का पेस्ट अच्छे से भून रहे हैं तो अब इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, हींग और स्वादअनुसार नमक डालकर मसालों को दो से तीन मिनट भून लेंगे |pyaj ki sabji ka video

मसालें भी अच्छे से भून गए हैं अब इसमें छोटे साबुत प्याज डाल देंगे ओर मसाले के साथ दो से तीन मिनट तक लगातार चलाते हुए भून लेंगे |pyaj ki sabji banana hai

दो से तीन मिनट के बाद बारीक़ कटे हुए टमाटर डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ओर ढक्क्न ढककर टमाटर को गलने तक पका लेंगे ओर दो से तीन मिनट बाद मिक्स कर लेंगे ताकि सब्जी कड़ाही में चिपके नहीं |Pyaz Ki Sabji Recipe
तो टमाटर अच्छे पक गए हैं तो अब इसमें फ्रेश क्रीम डाल देंगे मैं इसमें घर की जमी हुई मलाई डाल रही हूँ ओर इसे भी अच्छे से सब्जी में मिक्स कर देंगे ओर फिर ढक्क्न ढककर चार से पांच मिनट पका लेंगे |pyaj ki sabji kaise banta hai

तो लगभग दस से बारह मिनट हो गए हैं सब्जी को पकते हुए ओर आप देख सकते हैं कितना तेल दिख रहा है ओर प्याज में भी सभी मसालों का स्वाद आ गया है ओर प्याज भी हल्का सा सॉफ्ट दिख रहे हैंpyaj ki sabji kaise banta hai इसका मतलब हमारी प्याज की सब्जी खाने के लिए तैयार हो गयी है तो अब इसमें कसूरी मेथी को हाथों से मसलकर डाल देंगे |pyaj ki sabji video