आलू के पकोड़े बनाने की विधि | आलू के पकोड़े कैसे बनाएं | आलू के पकोड़े रेसिपी | Aloo Pakora Recipe

potato pakora recipe
Spread the love

आज मैं वैशाली आपके लिए आलू के पकोड़े रेसिपी लेकर आई हूँ यह आलू के पकोड़े बनाने में बहुत ही आसान है ओर खाने में तो बहुत ही टेस्टी लगते हैं | तो अगर आपके घर मेहमान आने वाले हैं या बारिश के मौसम में पकोड़े खाने का मन हो रहा है तो आलू के पकौड़े आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है |

आलू के पकौड़े बनाने में लगने वाली सामग्री -Ingredients for Aloo Pakora Recipes 

आलू – 4 से 5
बेसन – 1 Cup
चिल्ली फ्लैक्स – 1 Tsp
तेल – 1 Tsp
अजवायन – 1 Tsp
धनिया पाउडर- 1 Tbsp
हल्दी पाउडर- 1/2 Tsp
नमक – 1 Tsp

आलू के पकौड़े बनने की विधि -How to make Aloo Pakora

आलू के पकौड़े बनाने के लिए देखिये आलू को छीलकर गोल स्लाइस में काटकर ठंडे पानी में रखा है जिससे आलू के स्लाइस अच्छे टाइट रहते हैं |Aloo Pakora Recipe

अब आलू के पकौड़े बनाने के लिए बेसन का घोल तैयार करेंगे | एक बड़े कटोरे में बेसन निकल लिया है अब इसमें चिल्ली फ्लैक्स ,तेल अजवायन, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर लेंगे | आलू के पकोड़े रेसिपी

अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हल्का गाढ़ा सा बेसन का घोल तैयार कर लेंगे |बेसन के घोल को 2 से 3 मिनिट तक अच्छी तरह से फैंट लेंगे | बेसन का घोल हमे ऐसा रखना है की आलू के स्लाइस पर अच्छे से लग या चिपक जाये | बैटर को 10 मिनिट के लिए सैट होने के लिए रख देंगे |आलू के पकोड़े कैसे बनाएं

10 मिनिट हो गए हैं बेसन का बैटर अच्छे से सेट हो गया है अब आलू के पांच से छ गोल स्लाइस बेसन में घोल में डाल देंगे ओर बेसन को अच्छे लगा देंगे |aloo pakora recipe in hindi

एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रख दिया है तेल गर्म हो गया है तो अब एक एक करने बेसन लगी आलू की स्लाइस उठाकर गर्म तेल में डालते जायँगे |aloo pakora recipe in hindi

अब लो से मीडियम आंच पर आलू के पकोड़ों को पलट पलट कर हल्का गोल्डन ब्राउन रंग आने तक फ्राई कर लेंगे |aloo pakora Video in hindi

तो यह देखिये आलू के पकौड़े बढ़िया फ्राई हो गया हैं अच्छा रंग आ गया है तो अब इन्हे एक प्लेट में निकाल लेंगे तो इसी तरह से ओर पकौड़े भी तल लेंगे |aloo pakora Video in hindi

तो देखिये कितनी जल्दी से आलू के पकौड़े बनकर तैयार हो गए हैं | स्वादिष्ट कुरकुरे पकौड़ों को टमैटो सॉस या हरे धनिये की चटनी के साथ गरम-गरम खा सकते हैं |aloo pakora