आलू पालक की सूखी सब्ज़ी | आलू पालक की सब्जी कैसे बनाएं | Aloo Palak Recipe | Spinach Curry With Potatoes

aloo palak in hindi
Spread the love

सर्दियों में गरमागरम पालक आलू की सब्ज़ी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है इस सब्जी को आप रोटी पराठे पूड़ी के साथ खा सकते हैं | लंच बॉक्स या टिफ़िन बॉक्स के लिए भी यह बहुत बढ़िया रेसिपी है | मेने इसमें काफी सारा लहुसन भी डाला है तो इससे बहुत ही बढ़िया लहुसन का फ्लेवर आया है | तो क्या आप जानना चाहते हैं कि आप अपने घर पर सबसे स्वादिष्ट आलू पालक की सब्जी कैसे बनाएं ? तो चलिए देखते हैं रेसिपी |

aloo palak recipe

पालक आलू की सब्ज़ी बनाने की सामग्री

पालक – 1 kg / एक गुछी ( बारीक़ काटकर दो से तीन बार धो लिया है )
आलू – दो से तीन बड़े टुकड़ों में कटे हुए
लहुसन – दस से बारह कलियाँ बारीक़ कटी हुई
सरसों तेल 2
जीरा – 1
सूखी लाल मिर्च – 2
हल्दी – 1
लाल मिर्च पाउडर – 1
नमक – स्वादानुसार

पालक आलू की सब्ज़ी बनाने की विधि

एक कड़ाही में सरसों तेल गर्म करने रख दिया है आप चाहे तो देसी घी या अपनी पसंद के तेल में भी पालक आलू की सब्ज़ी बना सकते हैं | सरसों का तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा डाल देंगे साथ सूखी लाल मिर्च और बारीक़ कटा लहुसन डालकर भून लेंगे |

Aloo Palak Dry Sabji

अब इसमें आलू , हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से तेल में भून लेंगे | तो दो से तीन मिनट हो गए हैं मसाले अच्छे से भून गए हैं हल्के हल्के आलू भी भून गए हैं

Aloo Palak Curry

अब इसमें बारीक़ कटा हुआ पालक डाल देंगे मिक्स भी करते जायँगे | नमक भी डाल देंगे | कड़ाही में पालक काफी सारा लग रहा है लेकिन जैसे ही पकने लगेगा तो यह काफी कम हो जायेगा तो नमक आप थोड़ा ही डालें |

aloo palak in hindi

जैसे ही पालक पकने लगा आप देख सकते हैं कितना पानी छूट रहा है तो इसी पानी में पालक और आलू पक जायेगा, ऊपर से पानी डालने की जरूरत नहीं है | तो ढक्क्न ढककर आलू पालक की सब्जी को पका लेंगे गैस की आंच लो मीडियम रखेंगे | दो से तीन मिनट में सब्जी को मिक्स करते रहेंगे |

Spinach Curry With Potatoes

तो लगभग दस मिनट में यह पालक आलू की सब्ज़ी बन कर तैयार है | सारा पानी सूख गया है आलू भी अच्छे से पक गए हैं और आप देख सकते हैं पालक पहले कितना सारा दिख रहा था ओर अब पककर कितना रह गया है |

aloo palak in hindi

तो गरमागरम पालक आलू की सब्ज़ी खाने के लिए बिल्कूल तैयार है इसे आप रोटी पराठे के साथ खाइये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है |

Aloo Palak Curry