पत्ता गोभी की सब्जी बनाने की विधि – पत्ता गोभी की सब्जी कैसे बनाएं – How to make Cabbage Sabzi Recipe – Cabbage Curry Recipe

Aloo Cabbage Fry indian recipe
Spread the love

आज मैं पत्ता गोभी की सब्जी बना रही हूँ वो भी बिना प्याज लहुसन के | पत्ता गोभी (Cabbage) जहां सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है, वहीं इसकी सब्‍जी भी बहुत स्‍वादिष्‍ट बनती है | मैंने पत्ता गोभी की सब्जी को मटर, आलू और टमाटर के साथ बनाया है तो बहुत ही स्वादिष्ट यह सब्जी बनी है | इस सब्जी को आप रोटी, पराठे और पूड़ी के साथ खा सकते हैं | तो इस बार पत्ता गोभी की मिक्‍स सब्‍जी मेरे तरीके से जरूर बना कर देखें आपको बहुत पसंद आएगी |

aloo patta gobhi matar recipe

पत्ता गोभी की सब्जी में लगने वाली सामग्री – Cabbage Curry Ingredients

पत्ता गोभी – 1/2 kg बारीक़ कटी हुई
मटर – 1 कप
आलू – 3 आलू टुकड़ों में कटे हुए
टमाटर – 2 छोटे टुकड़ो में कटे हुए
सरसों तेल – दो चम्मच
जीरा – 1 tsp
राई – 1 tsp
अदरक – 1 इंच का बारीक़ कटा हुआ
हींग- 1/4 tsp
हल्दी – 1 tsp
लाल मिर्च पाउडर – 1 tsp
धनिया पाउडर – 1 tsp
नमक – स्वादनुसार

पत्ता गोभी की सब्जी बनाने की विधि – पत्ता गोभी की सब्जी कैसे बनाएं – How to make Cabbage Sabzi Recipe – Cabbage Curry Recipe

कड़ाही में सरसों तेल गरम करने के लिए रख देंगे | तेल अच्छा गरम हो गया अब गैस की आंच धीमी कर देंगे अब इसमें राइ और जीरा दाल देंगे .क्रेकल होने देंगे | अब इसमें बारीक़ कटा हुआ अदरक और हींग डाल देंगे इसे भी थोड़ा भून लेंगे

aloo patta gobhi matar recipe

अब इसमें हल्दी, मिर्च और धनिया पाउडर डालकर भून लेंगे | तेल में मसाले बहुत अच्छे भून जाते हैं |

cabbage sabzi in hindi

मसाले अच्छे से भून गए हैं अब इसमें टमाटर, मटर, आलू, पता गोभी और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे | आप देख सकते हैं कि कितना अच्छा रंग दिख रहा है सब्जी का |Aloo Cabbage Fry indian recipe

सब्जी को पकाने के लिए अलग से पानी डालने कि जरूरत नहीं है क्योंकि आप देख सकते हैं जैसे जैसे सब्जी को मैं मिक्स कर रही हूँ पानी छूटने लग गया है तो इसी में ही सब्जी आराम से पक जाती है |

patta gobhi matar recipe

तो सब्जी को ढक देंगे और लगभग आठ से दस मिनट में सब्जी तैयार हो जाती है | बस तीन से चार मिनट में सब्जी को मिक्स करते रहे और गैस की आंच मध्यम ही रखनी है |

पत्ता गोभी की सब्जी

तो आप देख सकते हैं पत्ता गोभी की सब्जी बन गयी है कितनी बढ़िया दिख रही है इस सब्जी को आप रोटी, पराठे या पूड़ी के साथ खाइये बहुत ही टेस्टी लगती है | टिफ़िन या लंच बॉक्स के लिए भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है | तो आशा करती हूँ आपको मेरी यह पत्ता गोभी की सब्जी की रेसिपी पसंद आई होगी |