हरे धनिया और टमाटर की चटनी रेसिपी | Dhaniya Tamatar Ki Chutney | Coriander Tomato Chutney Recipe

Dhaniya Tamatar Ki Chutney
Spread the love

खाने में अगर चटनी न हो तो खाना अधूरा सा लगता है | चटनी के साथ रोटी-सब्जी, दाल-चावल, पकौड़े, समोसा खाने का मजा आ जाता है तो आज मैं वैशाली कहाले आपके लिए हरे धनिया और टमाटर की चटनी रेसिपी लेकर आई हूँ
यह चटनी बनाना तो बहुत ही आसान है लेकिन चटनी बनाते समय ज्यादातर लोग ऐसी गलती कर देते हैं जिससे चटनी का वो स्वाद नहीं आता जो आना चाहिए तो चलिए देखते किस तरह हरे धनिया और टमाटर की चटनी बनाई है जो आपको दो रोटी की जगह चार रोटी खाने पर मजबूर कर देगी |

हरे धनिया और टमाटर की चटनी बनाने की सामग्री

  • हरा धनिया – 1 Cup
  • टमाटर- 2
  • जीरा- 1 Tsp
  • हरी मिर्च – 1
  • नमक – 1 Tsp
  • तेल – 1 Tsp
  • राइ दाना – 1 Tsp

Dhaniya Tamatar Ki Chutney Recipe

हरे धनिया और टमाटर की चटनी बनाने की विधि

हरे धनिये को अच्छे से साफ कर, धो लिया है फिर इसे काट लिया है | दो टमाटर को भी धोकर टुकड़ों में काट लिया है | अब एक मिक्सर जार लिया है इसमें टमाटर, हरा धनिया, जीरा और नमक डाल दूंगी ओर हल्की सी दरदरी चटनी पीस लूंगी | चटनी पीसने के लिए पानी डालने की जरूरत नहीं है |

Dhaniya Tamatar Ki Chutney Video

तो देखिये हरे धनिया और टमाटर की चटनी पीस गई है इसे के बाउल में निकाल देंगे तो अब इसका स्वाद ओर बढ़ाने के लिए इसमें तड़का लगाएंगे |

Dhaniya Tamatar Ki Chutney Video recipe

तड़का पैन में १ चम्मच तेल गर्म हो गया है अब इसमें एक चम्मच राई दाना डाल देंगे और राई को तड़कने देंगे | राई अच्छे से तड़क गई है अब इसे तड़के को चटनी के ऊपर डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर देंगे |

Dhaniya Tamatar Ki Chutney Video tadaka recipe

तो यह देखिये हरे धनिया और टमाटर की चटनी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है इसे आप रोटी सब्जी , पकोड़े, समोसे, दाल चावल के साथ खा सकते हैं बहुत ही स्वादिष्ट लगती है |

Dhaniya Tamatar Ki Chutney