apple mint chutney recipe | पुदीना और सेब की चटनी

Spread the love
नमस्कार मैं वैशाली मेरे युटुब चैनल #VaishaliKahale पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज मैं बना रही हूं पुदीने और सेब की चटनी. पुदीने का हरा रंग और खुशबू , सेब का मीठापन और नींबू का खट्टापन ने चटनी के स्वाद में चार चांद लगा दिए हैं. इस चटनी को आप सब्जी रोटी के साथ खा सकते हैं पराठा के साथ खा सकते हैं समोसे, पकोड़े टिकिया, के साथ खा सकते हैं दाल चावल के साथ खा सकते हैं बहुत ही टेस्टी लगती है तो चलिए देखते हैं कि किस तरह से चटनी मैंने बनाई है |

पुदीना और सेब की चटनी की सामग्री
सेब - 1
पुदीना- एक कटोरी
हरी मिर्च - 1
नमक- स्वानुसार
निम्बू का रस- 1

पुदीने और सेब की चटनी की सामग्री
सेब पुदीना की चटनी बनाने के लिए मैंने यहां पर एक सेब लिया हुआ है थोड़ी सी पुदीना की पत्तियां ली हुई है एक हरी मिर्च ली हुई है स्वाद अनुसार नमक डालेंगे और एक नींबू का रस डालेंगेतो देखिए आप एक मिक्सर जार लिया हुआ मैंने और इसमें में पुदीना डाल दूंगी साथ ही हरी मिर्च डाल दूंगी स्वादानुसार नमक और सेब का मैंने छिलका चील ली है इस के टुकड़े कर लिए टुकड़े डाल दूंगी सेब के और साथ ही नींबू का रस और चटनी को पीस लेंगे

तो यह देखिए कितने अच्छे से चटनी पीस चुकी है आप रंग देखिए हरा रंग पुदीने का कितना बढ़िया आया है यह से पुदीने की चटनी जितनी देखने में अच्छी लग रही है उतने ही यह खाने में भी टेस्टी लगती है तो आप भी इस रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखिए आपको बहुत पसंद आएगी

और मेरे यूट्यूब वीडियो को लाइक कीजिए शेयर कीजिए और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना