ग्रीन चटनी सैंडविच | भारतीय स्टाइल ग्रीन चटनी सैंडविच | वेज चटनी सैंडविच | Green Chutney Sandwich Recipe in hindi

sandwich chutney recipe by vaishali kahale
Spread the love

आज हम आपको ग्रीन चटनी सैंडविच बनाने की बेहद आसान रेसिपी बता रहे हैं। एक बार इसे खाने के बाद आपका मन हर सुबह यही नाश्ता करने का करेगा। सुबह के नाश्ते, शाम के स्नैक्स या किसी भी पार्टी का परफेक्ट स्नैक्स ग्रीन चटनी सैंडविच स्वाद में बेहद जबर्दस्त लगते हैं | तो चलिए जानते हैं वेज चीज सैंडविच बनाने की विधि−

ग्रीन चटनी सैंडविच रेसिपी मे लगने वाली सामग्री

आटा ब्रेड – 3 से 4
नारियल का बुरादा – 3 से 4 चम्मच
हरा धनिया- 1 कटोरी
लहसुन- 10 से 12 कलियाँ
हरी मिर्च – 1 से 2
नमक- स्वादनुसार
बटर- 1 से 2 चम्मच

sandwich recipe video mein

ग्रीन चटनी सैंडविच बनाने की विधि

ग्रीन चटनी सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले हमें चटनी बनानी पड़ेगी इसके लिए एक मिक्सर जार लेंगे इसमें नारियल का बुरादा, लहसुन, हरी मिर्च, नमक, बटर और हरा धनिया डालकर पीस लेंगे |

Green Chutney Sandwich

ओर इस चटनी को पीसने के लिए हमे अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है |

green chutney sandwich recipe in hindi

ग्रीन चटनी अच्छे से पीस गई है अब दो ब्रेड लेंगे इसके किनारे काट लेंगे और चम्मच से ग्रीन चटनी एक ब्रेड पर लगा देंगे साथ ही दूसरे ब्रेड को चटनी ब्रेड लगे ब्रेड के ऊपर लगा देंगे |

sandwich recipe

ग्रीन चटनी सैंडविच बनकर तैयार है सैंडविच को तिरछे 2 बराबर भागों मे बराबर काट लेंगे |

sandwich recipe video

सुबह के नाश्ते के लिए ग्रीन चटनी सैंडविच बहुत ही अच्छी रेसिपी है |

sandwich chutney recipe by vaishali kahale