hari mirch ka achar banane ki vidhi | हरी मिर्च का अचार बनाने की विधि | How to Make Green Chilli Pickle

hari mirch ka achar
Spread the love

सौंफ, जीरा, सरसों दाना ओर मसाले के साथ सिरका मिलाकर कर झटफट बनने वाला मिर्च का अचार बहुत स्वादिष्ट लगता है और बनाने में बहुत आसान है | जिन लोगों को तीखा खाने का शौक होता है यह अचार उनका फेवरेट होता है। दाल चावल हो या फिर परांठे किसी भी चीज़ के साथ हरी मिर्च का अचार मिल जाए तो बस मजा ही आ जाता है।

हरी मिर्च का अचार बनाने की सामग्री

हरी मिर्च – 250 ग्राम
सिरका- तीन से चार चम्मच
सरसों तेल- 200 -250 ML
सोंफ- तीन चम्मच सोंफ
जीरा- दो चम्मच
राई दाना – तीन चम्मच
हल्दी पाउडर- एक चम्मच
हींग- एक छोटा चम्मच
काला नमक- एक छोटा चम्मच
सेंधा नमक- स्वादनुसार

hari mirch ka achar recipe

हरी मिर्च का अचार बनाने की विधि

हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्चों को धोकर इनका पानी सूखाकर कैंची से मिर्च का डंठल हटाकर, तिरछे मे छोटे छोटे टुकड़ों मे काट कर तैयार कर लेंगे | अचार के लिए हरी मिर्च तैयार हो गयी है |

hari mirch ka achar recipe in hindi

अब इसमें डालने के लिए मसालें तैयार कर लेंगे | सोंफ और जीरा को बिल्कुल धीमी आंच पर भून लेंगे , सिर्फ नमी हटाने के लिए भून रहे हैं | राई दाना / सरसों दाना को बिल्कुल हल्का सा भूनना है |

hari mirch ka achar recipe video

भुने हुए मसाले ठंडे हो गए हैं अब इन्हे दरदरा पीस लेंगे | कटी हुई मिर्च को एक बाउल मे निकाल लेंगे अब इसमें दरदरा पिसा हुआ राई दाना, सोंफ और जीरा डाल देंगे साथ ही इसमें काला नमक और नमक डाल देंगे |

hari mirch ka achar recipe by vaishali kahale

अचार मे मैं सरसों का तेल डाल रही हूँ तो सरसों के तेल को मैंने अच्छे गर्म कर लिया है और हल्का सा ठंडा हो गया है तो मैं इसी मे हींग और हल्दी पाउडर डाल दूंगी और इस तेल को कटी हुई हुई मिर्च और पिसे हुए मसालें मे डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर देंगे |

hari mirch ka achar recipe by vaishalikahale

इस हरी मिर्च के अचार मे मैं सिरका डाल रही हूँ आप इसकी जगह नींबू का रस भी डाल सकते हैं | हरी मिर्च का अचार बनकर तैयार है इस आप तुरंत भी खा सकते हैं लेकिन दो से तीन दिन बाद इस अचार का स्वाद ओर भी बढ़ जाता है | इस अचार को आप किसी भी कन्टेनर में भरकर रख लीजिए और पूरे आठ से दस महीनों तक मज़े से खाइए |

how to make hari mirch ka achar

सुझाव
मिर्चों को तिरछा सा काटे तो मसाला मिर्ची मे अच्छे से मिल जाता है |
आप अचार बनाने के लिए सिरके की जगह नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं |